फतेहाबाद: पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन का अनिश्चितकालीन धरना फतेहाबाद लघु सचिवालय के सामने जारी है. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार और प्रशासन को अल्टीमेट दिया था. जिसके खत्म होने के बाद किसानों ने चंडीगढ़ कूच कर हरियाणा विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है. मंगलवार को सैकड़ों किसानों का जत्था फतेहाबाद से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ. इस जत्थे में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- गुरनाम सिंह चढूनी ने की 25 नवंबर को पीपली में बड़ी किसान रैली का ऐलान, जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में हुई भाकियू की बैठक, ये हैं नई मांगें
फतेहाबाद में किसानों का प्रदर्शन: पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि बाढ़ से खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर जिले के किसानों का धरना फतेहाबाद लघु सचिवालय के सामने लगातार जारी है. वो अपनी मांग को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ कूच कर हरियाणा विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है.
हरियाणा विधानसभा के घेराव का ऐलान: किसान नेता मनदीप ने कहा कि फतेहाबाद से किसानों का जत्था चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुका है. जो हरियाणा विधानसभा का घेराव करेगा. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने हमें रोकने की कोशिश की तो, हम रोड जाम कर वहीं धरने पर बैठ जाएंगे. बाढ़ से खराब हुई फसलों का मुआवजा, बीमा राशि का बकाया क्लेम और एमएसपी कानून की मांग को लेकर फतेहाबाद में किसानों का धरना जारी है.
फतेहाबाद से चंडीगढ़ रवाना किसानों का जत्था: अपनी मांगों को लेकर हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए फतेहाबाद से सैकड़ों किसानों का जत्था पैदल ही चंडीगढ़ रवाना हुआ. पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन की अगुवाई में महिला और पुरुष किसान चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ. किसानों का ये पैदल जत्था 5 दिनों में चंडीगढ़ पहुंचेगा. चंडीगढ़ पहुंचने पर हरियाणा विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest in Bhiwani: भिवानी में खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, बाजरा खरीद शुरू करने की मांग
किसानों ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के घेराव के दौरान अगर पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो पूरे प्रदेश में रोड जाम का ऐलान किया जाएगा. पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि बाढ़ से खराब फसलों के मुआवजे, एमएसपी की मांग समेत कई मांगों को लेकर फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. अब उन्होंने ऐलान किया है कि किसान अपनी मांगों को लेकर हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे.