फतेहाबाद: 27 नवंबर से धरने पर बैठे किसानों का धरना छठे दिन भी जारी रहा. किसान सरकार से किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग कर रहे हैं. साथ ही केस वापस नहीं होने तक किसानों ने धरना जारी रखने की भी चेतावनी दी है.
किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला
रविवार को किसानों ने खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला भी फूंका. किसानों ने कहा कि जो किसान लोगों के घरों में अन्न पहुंचाते हैं, खट्टर सरकार ने उन्हीं किसानों को अपराधी बना दिया है. सरकार पराली का कोई दूसरा विकल्प दे नहीं रही है और अगर किसान पराली जलाता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है.
फतेहाबाद में किसानों का प्रदर्शन किसानों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
किसानों ने बताया कि जबतक सरकार किसानों पर दर्ज मामले वापस नहीं लेगी, तबतक उनका धरना जारी रहेगा. इसके साथ ही किसानों ने बताया कि अब वो लोग गांव स्तर पर हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसकी शुरुआत किसान हसंगा गांव से कर चुके हैं.
ये भी पढ़िए:आज होगी हरियाणा कांग्रेस विधायकों की दिल्ली में बैठक, 'भारत बचाओ रैली' की तैयारियों पर होगी चर्चा
गांव स्तर पर किसानों ने खोला मोर्चा
किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप सिंह ने बताया कि किसानों ने अब गांव स्तर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हसंगा गांव में किसानों ने सीएम मनोहर लाल का पुतला जलाकर इसका आगाज किया है. अब हर गांव में किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और सीएम का पुतला जलाएंगे.