फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में सरसों की खरीद शुरू करने की मांग को लेकर किसान बीजेपी विधायक दुड़ाराम के कार्यालय पहुंचे. कार्यालय के बाहर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा है. किसानों ने सरकार से दो दिन तक सरसों खरीद शुरू करने की मांग की. किसानों का कहना है कि सरकार ने अचानक से सरसों की खरीद बंद कर दी. जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं.
किसानों ने कहा कि फतेहाबाद इलाके में किसानों के घरों में 25 हजार रुपये के करीब सरसों की बोरी रखी हुई है. किसान उस सरसों को बेचना चाहते हैं. लेकिन सरसों की सरकारी खरीद बंद है. इस दौरान किसानों ने बीजेपी विधायक दुड़ाराम को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा है. किसान नेता रविंद्र सिंह ने कहा कि पिछले दिनों सरकार द्वारा आदमपुर सहित कई इलाकों में 2 दिन के लिए सरसों की खरीद शुरू की गई थी और काफी मात्रा में किसान मंडी में सरसों लेकर पहुंचे थे.