फतेहाबाद:हरियाणा के जिला फतेहाबाद में शुक्रवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन ने पराली प्रबंधन ना होने और डीएपी की कालाबाजी के चलते सरकार का विरोध किया है. इसके, अलावा बाहर से आ रहे धान और DAP की कालाबाजारी के विरोध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम फतेहाबाद प्रशासन को मांग पत्र सौंपा है. इसके अलावा, किसानों ने हरियाणा सरकार का पुतला फूंका और सरकार को चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें:Workers Protest In Panchkula: भूपेंद्र हुड्डा ने मनरेगा मजदूरों और आशा वर्कर्स की मांगों का किया समर्थन, बोले- हरियाणा में नॉन परफॉर्मिंग सरकार
किसानों ने कहा कि धान की पराली निपटान के लिए किसानों को यंत्र उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं. जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि यदि स्थिति ऐसी ही रही तो मजबूरन किसानों को धान की पराली में आग लगानी पड़ेगी.
किसान नेता मनदीप नथवान ने बताया कि DAP की कालाबाजारी हो रही है, किसानों को डीएपी के साथ अन्य सामान भी जबरदस्ती थोपा जा रहा है. जिसके चलते किसान को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है. इसको लेकर भी आज उन्होंने मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है. किसानों ने DAP की कालाबाजारी पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है.
उन्होंने कहा कि धान की खरीद का कार्य हरियाणा में चल रहा है और बाहर से धान लाया जा रहा है. पोर्टल का गलत इस्तेमाल करके बाहर से धान लाया जा रहा है. सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वह इसको लेकर भी जांच की मांग करते हैं. किसानों ने कहा कि सरकार को उनकी मांगों की ओर ध्यान देना चाहिए नहीं तो उन्हें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:Bhupinder Hooda On Paddy Purchase: हर मोर्चे पर विफल हुई बीजेपी-जेजेपी सरकार, कांग्रेस के सत्ता में आने पर बंद होंगे गैर जरूरी पोर्टल- हुड्डा