फतेहाबाद: किसानों के राष्ट्रव्यापी रोड जाम में टोहाना से भी किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने भागीदारी करते हुए टोहाना हिसार-चंडीगढ़ सड़क मार्ग को जाम कर दिया. वो अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन किसानों का कहना है कि उनका ये रोड जाम निर्धारित समय के अनुसार शाम चार बजे तक चलेगा.
बता दें कि उनके इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह भी मौके पर पहुंचे. तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश में देश में किसानों के द्वारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय स्तर पर रोड जाम का आह्वान किसान संगठनों के द्वारा किया गया था.
कृषि कानून के खिलाफ किसानों हल्ला बोल, देखें वीडियो इसी कड़ी में टोहाना के किसान संगठनों ने भी इस रोड जाम के समर्थन में पूर्व तैयारियां कर रखी थी जिसके लिए उन्होंने गांव में है शहर में लगातार प्रचार-प्रसार तेज किया हुआ था. किसान संगठनों के आह्वान पर दर्जनों किसानों ने टोहाना के हिसार चंडीगढ़ सड़क मार्ग को जाम कर दिया जिसके बाद दोनों तरफ से प्रशासन ने यहां पर आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- पानीपत में 'वोकल फॉर लोकल' मेले का किया जाएगा आयोजन
इस मौके पर किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेता रणधीर सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आने वाले समय में बनती है तो वो तीन कृषि कानूनों को रद्द कर देंगे क्योंकि यह कृषि कानून सभी के विरोध में है. प्रशासन के द्वारा सभी स्थितियों पर निगाह बनाए हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद देखा गया.