फतेहाबाद: जिले के लघु सचिवालय के बाहर किसान संघर्ष समिति ने सोमवार को फतेहाबाद में जमकर (Farmers protest in Fatehabad) प्रदर्शन किया. बड़ी तादाद में किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लघु सचिवालय में पहुँचे और डीसी कार्यालय के बाहर रात्रि पड़ाव का ऐलान किया. किसानों ने सरकार को चेतवानी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गयी तो लघु सचिवालय से बाहर नेशनल हाईवे को भी जाम कर सकते हैं.
सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर फतेहाबाद, रतिया, भूना सहित आसपास क्षेत्र से किसान भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर लघु सचिवालय का घेराव करने पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार किसानों ने ओलावृष्टि से खराब फसलों का मुआवजा देने, पिछले महीनों में कटी बुढ़ापा पेंशन जोड़ने, बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजा देने, ट्यूबवेल कनेक्शन लगने आदि मांगों को लेकर कर लघु सचिवालय पर जमकर प्रदर्शन किया. किसान नेता कल्याण सिंह ने बताया कि पिछले दिनों जिले में तेज़ बारिश के कारण किसानों की फसल नष्ट हुई थी. जिस कारण किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है.