हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में किसानों का लघु सचिवालय पर धरना, फसल बर्बादी पर की मुआवजे की मांग

फतेहाबाद में किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा के नेतृत्व में बुधवार को लघु सचिवालय (farmer protest Fatehabad) पर धरना दिया गया. खराब फसलों का मुआवजा, यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम सहित कई मांगों को लेकर धरना दिया गया. साथ ही 7 फरवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी.

farmer protest Fatehabad
farmer protest Fatehabad

By

Published : Jan 12, 2022, 4:08 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में बुधवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के नेतृत्व में लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन (farmer protest Fatehabad) किया गया. इस दौरान किसानों ने लघु सचिवालय (mini secretariat Fatehabad) की मुख्य सड़क के बीच में बैठकर जमकर नारेबाजी की. दरअसल पिछले दिनों खराब हुई फसलों का मुआवजा, यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम लगाने संबंधी मांगों को लेकर किसानों ने ये प्रदर्शन किया.

किसानों ने 7 फरवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी. बता दें कि हरियाणा में पिछले दिनों काफी समय से यूरिया की कमी के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते किसानों में खासा रोष व्याप्त है. जिसके चलते बुधवार को किसानों ने फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसान नेता मनदीप सिंह ने कहा कि लगातार किसान यूरिया को लेकर चक्कर काट रहा है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.

फतेहाबाद में किसानों का लघु सचिवालय पर धरना, मुख्य सड़क के बीच बैठकर की नारेबाजी

वहीं पंजाब सरकार द्वारा 17 हजार रूपये प्रति एकड़ खराब फसलों का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन हरियाणा में अभी तक मुआवजे को लेकर सरकार द्वारा कोई ऐलान नहीं किया गया. जबकि बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलें तबाह हो चुकी है. किसान नेता ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर किसान 7 फरवरी को मुख्यमंत्री कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. वहीं कोरोना को लेकर मनदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के नाम पर मिनी लॉकडाउन लगाया गया है, किसान उसका विरोध करते हैं. किसान नेता ने कहा कि सरकार को कोरोना का हल निकालना चाहिए, ना की मास्क ना लगाने के नाम पर लोगों को तंग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-रोहतकः सरकार के एस्मा लगाने की घोषणा के बावजूद हड़ताल पर अड़े डॉक्टर्स, कहा, जेल भी जाने के लिए हैं तैयार

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details