फतेहाबाद: हरियाणा में यूरिया को लेकर मारामारी जारी (Urea shortage in Haryana) है. शनिवार को फतेहाबाद की अनाज मंडी की कई फर्मों के बाहर यूरिया के लिए लाइनों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं. आए दिन लग रही लंबी लाइनों से परेशान होकर किसानों ने कई फर्मों पर जमकर हंगामा किया. यहीं नहीं किसानों द्वारा यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई.
किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग और चहेतों को ही बांटने के आरोप लगाए. किसानों का कहना है कि व्यापारी के पास सौ टन यूरिया आई है, लेकिन इक्का-दुक्का किसानों को ही यूरिया देकर दुकानदार ने यूरिया खत्म होने का बहाना बना दिया है. बताया जा रहा है कि आज अनाज मंडी की दो-तीन फर्मों पर भट्टू में लगे रैक से यूरिया पहुंची तो किसान सुबह ही इन फर्मों के बाहर लाइनों में लग गए. दोपहर तक काफी किसानों को यूरिया न मिली तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.