फतेहाबाद: किसानों का प्रदर्शन काफी लंबे समय से चला आ रहा है. किसानों ने यह ठान ही लिया है कि वे कृषि कानूनों को वापस कराकर ही दम लेंगे. बुधवार को किसानों ने प्रदेश भर में संपत्ति क्षति वसूली विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही किसान नेताओं ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की है.
किसानों ने दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र को ड्रामा बताते हुए कहा कि अगर दुष्यंत चौटाला किसानों के हितैषी होते तो प्रधानमंत्री मोदी को अपना इस्तीफा सौंप देते. लेकिन दुष्यंत चौटाला पत्र लिखकर ड्रामा कर रहे हैं.