फतेहाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने की मांग को लेकर विधायक दुडाराम के घर का घेराव किया. विधायक के भाई को मांग पत्र सौंपा गया. इस दौरान किसानों ने कहा कि 10 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार के खिलाफ विधायक वोट डालें. इस दौरान किसानों ने कहा कि अगर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग नहीं की तो बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: नैना चौटाला के निवास का घेराव कर बोले किसान- अविश्वास प्रस्ताव का करो समर्थन
फतेहाबाद में मंगलवार को किसानों द्वारा विधायक दुडाराम के घर का घेराव किया गया और उनके भाई को मांग पत्र सौंपा गया. नारेबाजी करते हुए किसान विधायक के घर पहुंचे और उनके भाई को मांग पत्र सौंपा. किसानों ने विधायक को चेतावनी दी है कि अगर विधायक अविश्वास प्रस्ताव में सरकार के खिलाफ वोट नहीं डालेंगे तो उनका बहिष्कार किया जाएगा.
फतेहाबाद: विधायक दुडाराम के निवास का घेराव कर किसानों ने सौंपा मांग पत्र ये भी पढ़ें:कंवरपाल गुर्जर और विधायक घनश्याम दास अरोड़ा से किसानों की अपील, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में करें वोटिंग
किसानों ने कहा कि 10 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है और वह मांग करते हैं कि फतेहाबाद के विधायक सरकार के खिलाफ वोट डालें. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विधायक ऐसा नहीं करते तो किसान विधायक का बहिष्कार करेंगे और विधायक को गांव में घुसने नहीं देंगे.