फतेहाबाद:गुरुवार को टोहाना किसान संघर्ष समिति ने विधायक देवेंद्र बबली के कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की. किसानों ने विधायक से मांग की कि वो इस्तीफा देकर किसानों का साथ दें. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक के भाई विनोद को ज्ञापन दिया.
विज्ञापन में किसानों ने कहा कि टोहाना इलाके के किसानों व मजदुरों ने आपको चुनकर विधानसभा में भेजा. मगर दुख की बात है कि आप सत्ता के लालच में किसानों मजदूरों, छोटे व्यापारियों के खिलाफ तीनों कृषि कानूनों के हक में खड़े हैं. इलाके के लोग इन कानूनों का विरोध कर रहे है. इसलिए हम आपसे मांग करते हैं कि आप जनता के साथ आयें और सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करें.