हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Farmers Protest: देवेंद्र बबली का विरोध करने नागरिक अस्पताल पहुंचे सैकड़ों किसान - tohana farm laws protest

टोहाना विधायक देवेंद्र बबली (devendra babli) मंगलवार को नागरिक अस्पताल पहुंचने वाले थे. लेकिन शायद किसानों (farmers protest) का विरोध देखकर उनके कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. किसानों ने इसे अपनी जीत बताया.

farmers protest against devendra babli
farmers protest against devendra babli

By

Published : Jun 1, 2021, 1:18 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना शहर के नागरिक अस्पताल में दिव्यांग बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करने के लिए विधायक देवेंद्र सिंह बबली को पहुंचना था. जैसे ही इस बात की सूचना किसानों को लगी तो किसान काले झंडे लेकर अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए.

इस दौरान किसान नेता रमेश डांगरा, हरि सिंह रंजीत ढिल्लों ने बताया कि टोहाना के नागरिक अस्पताल में विधायक देवेंद्र सिंह बबली द्वारा दिव्यांग बच्चों को वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम का शुभारंभ करना था. जिसकी सूचना पाकर वो काले झंडे लेकर पहुंचे.

देवेंद्र बबली का विरोध करने नागरिक अस्पताल पहुंचे सैकड़ों किसान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-Farmers Protest: यमुनानगर में किसानों के विरोध के चलते सांसद नायब सैनी का कार्यक्रम रद्द

उन्होंने बताया कि विधायक अभी तक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं, जब तक तीनों कृषि कानून (new farm laws) वापस नहीं हो जाते तब तक भाजपा-जजपा के नेताओं के किसी भी कार्यक्रम को नहीं होने दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 2 जून को किसान विश्राम गृह में विधायक देवेंद्र बबली द्वारा विकास कार्यों की मीटिंग भी ली जानी है. जिसका भी वे पुरजोर विरोध करेंगे. किसान नेताओं ने बताया कि आगामी 5 जून को विधायक देवेंद्र बबली, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला के घरों का घेराव भी किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-सिरसा में किसानों पर आधारित गाने की शूटिंग के दौरान जुटी भीड़, पुलिस ने रोका, नहीं माने किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details