हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में किया प्रदर्शन - fatehabad farmers protest against agricultural laws

फतेहाबाद में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने मांग की कि सिरसा में गिरफ्तार किए गए किसानों को सरकार जल्द से जल्द रिहा करे.

farmers protest against agricultural laws in fatehabad
फतेहाबाद में किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 7, 2020, 3:36 PM IST

फतेहाबाद:सिरसा में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा किसानों को गिरफ्तार करने का फतेहाबाद में किसानों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाएगा. तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. वो किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे.

इस दौरान किसानों ने सिरसा में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों को जल्द रिहा करने की मांग की. किसानों ने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगे नहीं मानी. तो जल्द ही सभी किसान दिल्ली की ओर रूख करेंगे.

फतेहाबाद में किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में किया प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि कृषि कानून के विरोध में सड़क पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी किसान संगठन निंदा करते हैं. किसानों को गिरफ्तार करने और कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें उन्होंने रोष जाहिर करते हुए सीएम मनोहर लाल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा के बैनर को जलाया.

किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेगी, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. किसानों ने कहा कि सिरसा में किसानों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई किसानों को दबाने का प्रयास है. जिसे किसान हरगिज नहीं सहेगा. किसान आंदोलन को लेकर किसान दिल्ली में भी डेरा डाल सकते हैं. इसको लेकर आगे की रणनीति बनाई जा रही है. किसान किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा.

ये भी पढ़ें:कभी देवीलाल का गढ़ हुआ करती थी बरोदा विधानसभा, अब चलता है हुड्डा का 'सिक्का'!

ABOUT THE AUTHOR

...view details