फतेहाबाद:प्रदेशभर में किसानों का कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. जिसको लेकर टोहाना में किसान जिथे बंधिया अपने समर्थकों को जुटा रहे हैं. हाल ही में दिल्ली से सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता गोविंद बाली टोहाना में किसान जिथे बंधिया को अपना समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान गोविंद बाली ने कहा कि इस वक्त देशभर में किसान कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
बाली ने कहा कि देश और प्रदेश का किसान मोदी सरकार को कृषि कानून को लेकर रिटर्न गिफ्ट देना चाहता है. उन्होंने कहा कि कई लोगों का ऐसा मानना है कि किसान अनपढ़ है. उन्हें कानून के बारे में नहीं पता. बाली ने कहा कि ऐसे समय में उन लोगों की जिम्मेवारी बन जाती है कि वो इस आंदोलन को समर्थन देते हुए किसानों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएं.