फतेहाबाद: पराली जलाने को लेकर फतेहाबाद जिला प्रशासन की ओर से किसानों पर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए जाने के बाद इलाके के किसान गुस्से में हैं. किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ किसान लघु सचिवालय पहुंचे. जहां पराली के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने के लिए किसान डीसी ऑफिस पहुंचे. ऑफिस में डीसी नहीं मिले तो इसके बाद अन्य सीनियर अधिकारी की मालूमात किसानों ने की. जब अधिकारी नहीं मिले तो किसानों ने लघु सचिवालय गेट पर ज्ञापन कॉपी को जलाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
'किसानों का कानून के डर दिखाया जा रहा है'
ज्ञापन जलाने के बाद मीडिया से बात करते हुए किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप सिंह ने कहा कि किसान पहले ही खेती पर महंगाई और लागत मूल्य कम मिलने से परेशान है और अब किसान को बिना सुविधा पराली के निस्तारण के लिए कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर दबाने का काम किया जा रहा है. मनदीप सिंह ने कहा कि पिछले साल सरकार ने किसानों की पराली खरीदने का वादा किया था लेकिन अब धरातल पर सरकार ने इस समस्या पर कोई काम नहीं किया.
'प्रशासन ने पराली निस्तारण की कोई योजना नहीं बनाई'