फतेहाबाद:देवेंद्र बबली मामले में किसान नेता रवि आजाद और विकास सिन्सर की रिहाई के बाद लगा कि अब जल्द ही किसान नेता मक्खन सिंह को भी जेल से रिहा कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. किसानों ने भी कल यानी 7 जून को टोहाना में धरना प्रदर्शन को समाप्त करने का ऐलान कर दिया, क्योंकि उन्हें पूरा भरोसा था कि अब मक्खन सिंह की रिहाई हो जाएगी. हालांकि अभी तक मक्खन सिंह की रिहाई के बारे में कोई सूचना नहीं है. यही कारण है कि अब गुरनाम सिंह चढूनी भी टोहाना पहुंच चुके हैं.
इस बारे में टोहाना बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यवान ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये कोर्ट का मामला है और वो अपने समय पर ही होगा. कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सब कुछ होगा. सत्यवान ने बताया कि मक्खन सिंह जमानत याचिका को कोर्ट में लगाया गया था, लेकिन अभी तक जमानत नहीं हुई है. मक्खन सिंह पर जो केस था वो भी वापस नहीं लिया गया है. ना ही शिकायतकर्ता की ओर इस बारे में कोर्ट को कोई सूचना दी गई है.
ये भी पढे़ं-Devender Babli Dispute: किसान नेताओं की रिहाई के बाद राकेश टिकैत ने की संघर्ष विराम की घोषणा