हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन 5 नवंबर को करेंगे फतेहाबाद में चक्का जाम - कृषि कानून विरोध फतेहाबाद जाम

फतेहाबाद में किसान संगठनों के नेताओं ने जत्थे बनाकर लोगों से मिलने का काम शुरू कर दिया है. जिसमें तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ-साथ आम शहरी वर्ग को भी जागरूक किया जा रहा है.

farmers organizations will jam fatehabad against agricultural laws on 5 November
कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन 5 नवंबर को करेंगे फतेहाबाद जाम

By

Published : Nov 4, 2020, 5:42 PM IST

फतेहाबाद: तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश भर के 250 से अधिक किसान संगठनों के द्वारा 5 नवंबर को सड़क मार्ग को जाम करने का आह्वान किया गया है. जिसको लेकर टोहाना क्षेत्र में भी किसान संघर्ष समिति के द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है.

फतेहाबाद में किसान संगठनों के नेताओं ने जत्थे बनाकर लोगों से मिलने का काम शुरू कर दिया है. जिसमें तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ-साथ आम शहरी वर्ग को भी जागरूक किया जा रहा है.

कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन 5 नवंबर को करेंगे फतेहाबाद जाम

किसान संघर्ष समिति से जुड़े जगतार सिंह ने दावा किया है कि 5 नवंबर को टोहाना क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्गों पर किसान मजदूर अन्य शहरी तबकों के सहयोग से रोड को जाम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश भर के 250 से अधिक संगठनों के आह्वान पर इस रोड जाम को कामयाब करने के लिए सभी संगठन एकजुट होकर काम कर रहे हैं. टोहाना क्षेत्र में किसान संगठनों का दावा है कि वो टोहाना के मुख्य मार्ग हिसार-चंडीगढ़ रोड को जाम करेंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र जाखल व कुला में भी उनके द्वारा जाम लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:निकिता तोमर के घर पहुंचे बीजेपी विधायक संगीत सोम, कहा- 'ये लव जिहाद नहीं, आतंकी जिहाद है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details