फतेहाबाद: किसानों ने आज भूना इलाके में भूना शुगर मिल को दोबारा शुरू करवाने की मांग को लेकर महापंचायत की. हालांकि इस महापंचायत में किसानों की ज्यादा भीड़ नहीं जुट पाई. किसानों की ओर से भूना शुगर मिल को दोबारा शुरू करवाने की मांग की गई है. इस महापंचायत में किसान संघर्ष समिति और भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान एकत्र हुए.
किसानों ने कहा कि वह इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री से भी कई बार मुलाकात कर चुके हैं. किसानों ने कहा कि इससे पहले भी किसानों के द्वारा धरना शुरू किया गया था लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने शुगर मिल को दोबारा शुरू करने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त करवा दिया था. लेकिन बराला अपनी बात पर खरे नहीं उतरे और भुना शुगर मिल अभी तक शुरू नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ेंः- करनाल की बेटी प्रिया गुप्ता बनी जज, हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की तीसरी रैंक