हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबादः भूना शुगर मिल शुरू करवाने को लेकर किसान एकजुट, सरकार को दी चेतावनी

फतेहाबाद के भूना इलाके में शुगर मिल शुरू करवाने की मांग को लेकर किसानों की महापंचायत हुई. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक मिल शुरू नहीं होगी तब तक उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा.

Farmer mahapanchayat fatehabad
Farmer mahapanchayat fatehabad

By

Published : Feb 5, 2020, 4:13 PM IST

फतेहाबाद: किसानों ने आज भूना इलाके में भूना शुगर मिल को दोबारा शुरू करवाने की मांग को लेकर महापंचायत की. हालांकि इस महापंचायत में किसानों की ज्यादा भीड़ नहीं जुट पाई. किसानों की ओर से भूना शुगर मिल को दोबारा शुरू करवाने की मांग की गई है. इस महापंचायत में किसान संघर्ष समिति और भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान एकत्र हुए.

किसानों ने कहा कि वह इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री से भी कई बार मुलाकात कर चुके हैं. किसानों ने कहा कि इससे पहले भी किसानों के द्वारा धरना शुरू किया गया था लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने शुगर मिल को दोबारा शुरू करने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त करवा दिया था. लेकिन बराला अपनी बात पर खरे नहीं उतरे और भुना शुगर मिल अभी तक शुरू नहीं हो पाई.

भूना शुगर मिल शुरू करवाने को लेकर किसान हुए एकजुट, सरकार को दी चेतावनी.

ये भी पढ़ेंः- करनाल की बेटी प्रिया गुप्ता बनी जज, हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की तीसरी रैंक

किसानों ने कहा कि फतेहाबाद इलाके में साढे 13 हजार एकड़ भूमि पर गन्ने की फसल होती है. अगर शुगर मिल शुरू हो जाती है तो किसानों को काफी फायदा होगा. किसानों ने कहा कि इससे पहले प्राइवेट फर्म को शुगर मिल ठेके पर दी गई थी. लेकिन उस फर्म ने शुगर मिल चलाई ही नहीं.

किसानों ने कहा कि शुगर मिल के सारे उपकरण कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं. उनकी सरकार से मांग है कि नई शुगर जल्दी स्थापित की जाए और किसानों को फायदा पहुंचाया जाए. किसानों ने कहा कि मिल को लेकर उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः- अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला: ब्रज के झांझर और नगाड़े पर थिरक रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details