हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नहर टूटने से किसानों की 15 एकड़ जमीन जलमग्न, इन फसलों को नुकसान - फसल जलमग्न

किसानों के मुताबिक नहर टूटने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. उनकी धान की पौध, ज्वार, सब्जी और नलकूप भी खराब हो चुके हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 8, 2019, 6:10 PM IST

फतेहाबाद: जमालपुर गांव के पास अचानक से डिस्ट्रीब्यूटर नहर टूट गई. किसानों के मुताबिक नहर के टूटने से उनकी 10 से 15 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई. नहरी विभाग के जेई के मुताबिक किसानों का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

'नहर टूटने से बाढ़ जैसे हालात'
किसानों के मुताबिक नहर टूटने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. उनकी धान की पौध, ज्वार, सब्जी और नलकूप भी खराब हो चुके हैं. नहर टूटने के बाद चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे कि बाढ़ आ गई हो.

क्लिक कर देखें वीडियो

'तेजी से की जा रही है मरम्मत'
वहीं विभाग के जोई राजा राम का कहना है कि सूखे पेड़ की वजह से कटाव हुआ है. सूचना मिलते ही पीछे से नहर का पानी रुकवा दिया गया है. अब इसे ठीक करने का काम किया जा रहा है. नुकसान के सवाल पर जेई ने कहा कि नहर के साथ लगती जमीन विभाग की ही है. इसलिए किसानों का कोई नुकसान नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details