फतेहाबाद:संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) ने सर छोटूराम की जयंती के उपलक्ष्य में 24 नवंबर को किसान-मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है. इसी को लेकर फतेहाबाद के पपीहा पार्क में मंगलवार को फतेहाबाद किसान संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ऐलान किया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 24 नवंबर को पूरे देश सहित हरियाणा में भी किसानों के द्वारा सर चौधरी छोटूराम जयंती (Chaudhary Chhotu Ram jayanti) किसान मजदूर एकता दिवस (kisan majdoor ekta diwas haryana) के तौर पर मनाई जाएगी.
किसान गांव स्तर पर चौधरी छोटूराम की जयंती किसान मजदूर एकता के तौर पर मनाएंगे. इसके अलावा किसान आंदोलन को 26 नवंबर को एक वर्ष पूरा होने पर किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेंगे. इसके लिए गांव-गांव से किसान बाइक, कार, ट्रैक्टरों आदि पर सवार होकर लांधड़ी टोल पर पहुंचेंगे और यहां से काफिले के रूप में दिल्ली पहुंचेंगे. इन कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करने के लिए आज किसानों ने पपीहा पार्क में मीटिंग की.