हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में किसानों ने होली पर जलाई तीन कृषि कानूनों की प्रतियां - फतेहाबाद किसान प्रदर्शन

फतेहाबाद में किसानों ने होली के त्योहार पर तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

farmers burnt agricultural laws copies Holi fatehabad
farmers burnt agricultural laws copies Holi fatehabad

By

Published : Mar 28, 2021, 6:59 PM IST

फतेहाबाद:संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को फतेहाबाद में किसानों के द्वारा शहर के लाल बत्ती चौक पर प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी करते हुए होली के त्योहार पर तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई गई.

किसान शहर के लाल बत्ती चौक पर एकत्रित हुए और उसके बाद तीन कृषि कानून की प्रतियों को आग के हवाले किया गया. इस दौरान किसानों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

फतेहाबाद में किसानों ने होली पर जलाई तीन कृषि कानूनों की प्रतियां

ये भी पढ़ें-किसान कार्यक्रम में बोले अभय चौटाला, बीजेपी विधायक आएं तो नंगा करके पोल से बांध देना

भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला प्रधान राणा जोहल ने बताया कि आज त्योहार के दिन किसान सड़कों पर हैं और होलिका दहन की जगह तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर होली मना रहा हैं. जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-हर वर्ग की यही खिलाफत प्रधानमंत्री का अहंकार करेगी चूर- किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details