फतेहाबाद:फतेहाबाद में बृहस्पतिवार को किसानों का एक जत्था इंटरसिटी एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली बार्डर (Farmers going delhi border ) के लिए रवाना हुआ. इसके अलावा बस से भी किसान दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए निकले (farmer march parliament) हैं. बता दें कि 26 नवंबर को किसान आंदोलन के 1 वर्ष पूरा हो रहा है. इस दौरान किसान आंदोलन की सालगिरह (Farmer protest anniversary) मनाएंगे. वहीं किसानों की मांग है कि जब तक एमएसपी, पराली प्रबंधन और बिजली विधेयक पर मांगे पूरी नहीं होगी मांगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर किसान आंदोलन को एक वर्ष पूरा होने पर हरियाणा के किसान दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. फतेहाबाद के किसान नेता लाभ सिंह ने बताया कि किसान ट्रेन और बस की मदद से दिल्ली जा रहे हैं. कुछ किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहन लेकर दिल्ली के लिए निकल रहे हैं. 26 नवंबर को भारी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेंगे.
वहीं दूसरी ओर बुधवार को चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वजातीय फोगाट महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे. करीब दो घंटे तक चली पंचायत में कृषि कानूनों सहित किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की गई. पंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि किसानों की सभी मांगों को पूरा करवाने तक संयुक्त किसान मोर्चा के फैसलों अनुसार फोगाट खाप आंदोलन (khap Parliament gherao) में सहयोग करेगी.
मोर्चा के आह्वान मुताबिक खाप के प्रत्येक गांवों से हजारों किसान 26 नवंबर को टिकरी बार्डर के लिए कूच (Farmers March to Parliament) करेंगे. इसके लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर उनको जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. जिलेभर की खापों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा. इसके अलावा हरियाणा में भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार का फैसला जारी रहेगा. कोई भी सरकार का नेता उनके क्षेत्र में आता है तो किसान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खाप आगे बढ़ेगी.