फतेहाबाद:हरियाणा के जिला फतेहाबाद (Fatehabad Dap Crises) में डीएपी खाद की किल्लत लगातार बनी हुई है. किसान भी सही समय पर खाद नहीं मिल पाने की वजह से रोष में हैं. हालात ये हो गए हैं कि नाराज किसान सड़कों पर आ गए हैं. किसानों ने फतेहाबाद-चंडीगढ़ रोड पर जाम (Fatehabad-Chandigarh higway jam) लगा दिया है . किसान जाम लगातार लगाकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
किसानों का कहना है कि कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी डीएपी खाद नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से उन्हें ये कदम उठाने पड़ रहे हैं. किसान 3 दिन पहले भी सड़क पर जाम लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोल दिया था. तमाम कोशिशों और आश्वासन के बाद डीएपी की किल्लत कम नहीं होने पर किसान अब किसी भी कीमत पर जाम ना खोलने की बात पर अड़ गए हैं.