फतेहाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों के ने भारतीय खाद्य निगम के कार्यालय के बाहर धरना दिया. किसानों ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे देश में किसान भारतीय खाद्य निगम के बाहर धरना देकर कर कृषि कानून के खिलाफ रोष जाहिर किया.
किसानों का कहना भारतीय खाद्य निगम का सरकार निजीकरण करना चाहती है. फतेहाबाद में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों के द्वारा भारतीय खाद्य निगम के कार्यालय के बाहर धरना दिया गया और जमकर नारेबाजी की गई. किसान सुबह 11 बजे भारतीय खाद्य निगम के कार्यालय के बाहर जुटना शुरू हुए.
एफसीआई को बचाने के लिए फतेहाबाद में किसानों ने दिया धरना किसानों का कहना है कि सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आज वह पूरे देश में भारतीय खाद्य निगम के बाहर धरना दे रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य इकाई के सदस्य राम कुमार ने बताया कि सरकार भारतीय खाद्य निगम को फेल करना चाहती है और इसी को बचाने के लिए आज किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पांचवें दिन भी नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद, किसान बोले- शेड्यूलिंग मैसेज प्रणाली नहीं हुई दुरुस्त
उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण को बढ़ावा देना चाहती है इसी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने लगातार चल रही कृषि कानून के विरोध में आज भारतीय खाद्य निगम के बाहर धरने प्रदर्शन करने को लेकर आदेश दिए हैं. इसी आदेश के बाद आज पूरे देश में किसान भारतीय खाद्य निगम के बाहर धरना दे रहे हैं.