फतेहाबाद: देशभर में आज लोहड़ी की धूम है और हरियाणा पंजाब की बात की जाए तो यहां लोहड़ी बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है. लेकिन इस बार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने अगल ही अंदाज में लोहड़ी मनाई. फतेहाबाद में किसानों ने यहां लोहड़ी की आग में कृषि कानून की कॉपी जलाकर त्योहार मनाया.
बुधवार को शहर के मुख्य चौराहे पर एकत्र हुए किसानों ने कृषि कानून की कॉपी जलाकर लोहड़ी मनाई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना था कि आज पूरे देश में किसान संगठनों के आह्वान पर कृषि कानून की कॉपी जलाकर लोहड़ी का त्योहार मनाया गया है.
किसानों ने कृषि कानून की कॉपी जलाकर मनाई लोहड़ी किसान नेता नंद सिंह ने कहा कि किसान संगठनों ने लोहड़ी के त्योहार पर सभी किसानों से आह्वान किया है कि कृषि कानून की कॉपी जलाकर लोहड़ी मनाई जाए ताकि मोदी सरकार को ये समझ आ जाए की किसान कितने नाखुश हैं.
ये भी पढ़ें:सर्व कर्मचारी संघ का ऐलान, मकर संक्रांति और लोहड़ी में जलाई जाएगी कृषि कानूनों की कॉपी
किसानों ने कहा कि वो पीछे नहीं हटने वाले हैं और उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मोदी सरकार ये कृषि कानून वापस नहीं ले लेती. किसानों ने कहा कि सरकार को हर हाल में हमारी मांगे माननी ही होंगी.