हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में किसानों ने फूंका सीएम मनोहर लाल का पुतला - फतेहाबाद सीएम मनोहर पुतला दहन

कृषि कानून के विरोध में फतेहाबाद में किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.

Fatehabad CM Manohar effigy burnt
फतेहाबाद में किसानों ने फूंका सीएम मनोहर लाल का पुतला

By

Published : Jan 9, 2021, 2:33 PM IST

फतेहाबाद:कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. फतेहाबाद में किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी विरोध जताया. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.

किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान ने बताया कि बीते दिनों शाहजहांपुर में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था और पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए थे. इसी के विरोध में उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाया है.

फतेहाबाद में किसानों ने फूंका सीएम मनोहर लाल का पुतला

ये भी पढ़ें:पंचकूला में बड़ी लापरवाही, बर्ड फ्लू के खौफ के बीच खुले में फेंकी गई 250 मुर्गियां

उन्होंने कहा कि सिरसा फतेहाबाद और हिसार तीनों जगह पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. किसान नेता ने कहा कि आने वाली 15 जनवरी को काफी बड़ी संख्या में फतेहाबाद से किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details