फतेहाबाद:कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. फतेहाबाद में किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी विरोध जताया. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.
किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान ने बताया कि बीते दिनों शाहजहांपुर में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था और पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए थे. इसी के विरोध में उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाया है.