फतेहाबाद: कृषि कानूनों के विरोध में आज देश में किसानों ने भारत बंद किया है. जिसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा के फतेहाबाद में किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.
फतेहाबाद में भारत बंद के प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए गए बीजेपी विधायक और मुख्यमंत्री के पोस्टरों को फाड़ कर आग के हवाले कर दिया. पोस्टर को जलाकर किसानों ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.