फतेहाबाद: भूना ईलाके में धान की फसल खरीद के दौरान अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने फतेहाबाद-चंडीगढ़ हाइवे को जाम कर खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि धान की फसल खरीद के दौरान अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों ने अधिकारियों पर लगाए मनमानी के आरोप
किसानों ने धान की सही खरीदना न होने के चलते किसानों द्वारा खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. किसानों का कहना था कि जिन किसानों की ढे़री बिक चुकी है, उन्हें बारदाना मुहैया नहीं करवाया जा रहा, वहीं जिस किसानों की ढे़री बिकनी अभी बाकी है, अफसर उसे नमी का बहाना बनाकर छोड़ देते हैं, जिसके चलते किसान काफी परेशान है.