फतेहाबाद: कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों ने रविवार को टोहाना, हिसार, चंडीगढ़ नेशनल मार्ग को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया. नेशनल हाईवे बंद होने के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि विधेयक को वापस नहीं लेगी तब तक किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
किसानों ने बताया कि सरकार कृषि विधेयक को किसानों पर थोप रही है. किसानों का कहना है कि कृषि विधेयक के खिलाफ टोहाना के कन्हडी, समैंन, बिठमड़ा, कुला और गाजुवाला गांव में जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर उनकी मांग नहीं मानी तो वे आंदोलन को तेज करने से पीछे नहीं हटेंगे.