हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना अनाज मंडी में प्रवेश पत्र को लेकर आमने-सामने किसान और आढ़ती - Tohana Grain Market gate pass

टोहाना अनाज मंडी में प्रवेश पत्र के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने अनाज मंडी प्रशासन पर मनमर्जी चलाने का आरोप लगाया है.

Farmers against gate pass in Tohana Grain Market
Farmers against gate pass in Tohana Grain Market

By

Published : Oct 12, 2020, 7:22 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना की एडिशनल अनाज मंडी में प्रवेश के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र के खिलाफ किसानों ने ऐतराज जताया है. किसान यूनियनों ने कहा कि मंडी प्रशासन अपनी मनमर्जी चला रही है.

खरीद में बाहरी लोगों के शामिल होकर जाम लगाए जाने के आरोपों को लगाते हुए प्रशासन कच्चा आढ़ती एसोसिएशन, खरीद एजेंसी और राइस सेलर एसोसिएशन की सयुक्त बैठक में ये फैसला लिया गया है. रतिया रोड पर स्थित एडमिशन अनाज मंडी के बाहर खरीद की समस्याओं को लेकर पिछले समय से किसानों के द्वारा लगातार जाम लगाए जा रहे थे.

टोहाना अनाज मंडी में प्रवेश पत्र को लेकर आमने-सामने किसान और आढ़ती, देखें वीडियो

इसी समस्या से नायाब तरीके से निपटने हुए अब मंडी में दाखिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के खिलाफ अब किसान संगठन एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने टोहाना के किसान रेस्ट हाउस में एक बैठक करके इस निर्णय के विरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई हुए कहा कि ये निर्णय किसानों की एकजुटता को तोड़ने के लिए है.

किसानों ने कहा कि किसानों को जाम लगाने का कोई शौक नहीं है. जब किसानों को कोई दिक्कत आती है तभी किसान अपनी विरोध की आवाज को उठाता है. किसान रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में शहीद भगत सिंह किसान सभा में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भागीदारी की.

बता दें कि इसके लिए लगभग दो हजार प्रवेश पत्र छपवाए गए हैं. जिनमे से 500 के करीब जारी किए जा चुके हैं. अब एडिशनल अनाज मंडी में वहीं व्यक्ति प्रवेश कर पाएंगे जिनको ये प्रवेश पत्र दिए जाएंगे. यह प्रवेश पत्र कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान के द्वारा जारी किए जा रहे हैं.

इसके बारे में जानकारी देते हुए कच्चा आढ़ती एसोसिएशन टोहाना प्रधान मास्टर रघुबीर सिंह ने बताया कि रतिया रोड पर अनाज मंडी में पी आर धान की खरीद का कार्य चल रहा हैं जिसमे लगातार समस्या चल रही थी कि तरह- तरह के लोग बोली में शामिल हो रहे थे और जाम लगाए जा रहे थे. इस परेशानी से निपटने के लिए संयुक्त बैठक के बाद ये प्रवेश पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: पृथला ग्राम पंचायत ने सीएम कोरोना रिलीफ फंड में दिए 11 लाख रुपये

बता दें कि टोहाना रतिया सड़क मार्ग पर स्थित एडिशनल अनाज मंडी में धान खरीद की समस्या को लेकर पिछले समय में लगातार 3 से 4 दिन जाम लगना या जाम लगने जैसी समस्या रही है. किसान पहले ही कृषि कानूनों को लेकर विरोध में जुटे हुए थे अब अनाज मंडी में प्रवेश पत्र का मुद्दा भी उनके लिए महत्वपूर्ण हो चला है. वो इसके लिए भी एकजुट हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details