हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देवेंद्र बबली विवादः जमानत मिलने के बाद भी रिहा नहीं हुए गिरफ्तार किसान, ये है वजह - devender babli farmers protest

टोहाना कोर्ट ने किसान रवि आजाद और विकास सिन्सर की जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी, लेकिन बेल बांड नहीं भरने की वजह से रविवार को उनकी रिहाई नहीं हो पाई.

टोहाना कोर्ट किसान जमानत याचिका
टोहाना कोर्ट ने दोनों किसानों की जमानत याचिका की मंजूर

By

Published : Jun 6, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 9:34 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना कोर्ट ने किसान विकास सीन्सर और रवि आजाद की जमानत याचिका मंजूर कर ली थी. कोर्ट की ओर से दोनों किसानों को 25-25 हजार रुपये का जमानत बांड भरने के लिए कहा गया था, लेकिन बेल बांड नहीं भरने की वजह से उनकी रिहाई रविवार को नहीं हो पाई. अब सोमवार को दोनों किसानों की रिहाई हो सकती है.

किसानों के वकील हिमांशु धमीजा ने कहा कि टोहाना सदर थाना में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अदालत ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर दी है, लेकिन विषम परिस्थितियों के चलते उनकी रिहाई नहीं हो पाई है. अब सोमवार को उनके बेल बांड को भर दिया जाता है तो उनकी रिहाई संभव हो पाएगी.

जमानत मिलने के बाद भी रिहा नहीं हुए गिरफ्तार किसान, ये है वजह

बता दें कि दोनों किसानों को टोहाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया था. दोनों किसानों की गिरफ्तारी के बाद किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई किसान नेताओं ने टोहाना में ही धरना शुरू कर दिया है.

किसान नेता राकेश टिकैन ने ये ऐलान किया है कि जबतक दोनों किसानों की रिहाई नहीं हो जाती तबतब वो धरनास्थल से हटने वाले नहीं हैं. इसके अलावा किसानों की ओर से 7 जून को पूरे हरियाणा के पुलिस थानों का घेराव करने का भी ऐलान किया गया है.

ये है पूरा विवाद

बता दें कि, जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली बीते मंगलवार को टोहाना के नागरिक अस्पताल जा रहे थे. जैसे ही किसानों को विधायक देवेंद्र बबली की नागरिक अस्पताल आने की सूचना मिली सैकड़ों की संख्या में किसान अस्पताल के बाहर पहुंच गए और विधायक का विरोध करने लगे.

ये भी पढ़िए:इन दो किसान नेताओं की रिहाई के लिए रात भर टोहाना थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे राकेश टिकैत

इस दौरान एक किसान ने विधायक की गाड़ी का शीशा तक फोड़ दिया. जिसके बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों के बीच गाली-गलौच वाली स्थिति बन गई थी. इस मामले को लेकर विधायक बबली ने शनिवार को किसानों से माफी मांग ली थी.

ये भी पढ़िए:टोहाना में किसानों की रिहाई पर अड़े राकेश टिकैत ने थाने के बाहर डाला डेरा

Last Updated : Jun 6, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details