हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक के माफी मांगने के बाद भी टोहाना में किसानों का प्रदर्शन जारी, जानिए वजह

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों (devender babli farmer protest) के बीच हुआ विवाद सुलझा लिया गया है. विधायक बबली ने किसानों से माफी मांग ली है. वहीं विधायक के माफी मांगने के बाद भी किसानों ने टोहाना में प्रदर्शन किया है.

devender babli farmer protest
devender babli farmer protest

By

Published : Jun 5, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 9:48 PM IST

फतेहाबाद:टोहाना सदर थाने में शनिवार देर शाम किसानों ने दोबारा नारेबाजी शुरू की. किसानों का कहना है कि जब तक सदर थाने में दर्ज एफआईआर को वापस नहीं लिया जाएगा और गिरफ्तार किसानों को छोड़ा नहीं जाएगा तब तक वे नारेबाजी करते रहेंगे.

सुलह के बाद भी प्रदर्शन जारी

इस मुकदमे में किसान नेता रवि आजाद व विकास को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. बता दें कि, जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच हुए विवाद को लेकर शनिवार को समझौता हो गया. टोहाना में किसानों और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के बीच बैठक हुई जिसमें सुलह हो गई है.

विधायक देवेंद्र बबली के माफी मांगने के बाद भी किसानों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-किसानों के विरोध से झुके विधायक बबली, घंटों चली बैठक में हुआ ये समझौता

इस बैठक में जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों से माफी मांग ली है. विधायक बबली ने कहा कि मैं अपने द्वारा बोले गए शब्दों पर खेद प्रकट करता हूं और उन किसानों को भी माफ करता हूं जिन्होंने हिंसा की थी.

वहीं शनिवार शाम को किसानों ने टोहाना सदर थाने में प्रदर्शन किया. किसानों का साफ कहना है कि जब तक एफआईआर को वापस नहीं लिया जाएगा और गिरफ्तार किसानों को छोड़ा नहीं जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-पुलिस को गिरफ्तार करने का बड़ा शौक है ना, अब हमें करे गिरफ्तार- टिकैत

किसानों ने कहा कि विधायक देवेंद्र सिंह बबली के चालक व निजी सचिव के ब्यान पर जो केस हुए हैं विधायक उन्हें वापस लेने की बात मान गए हैं, लेकिन सदर थाने में मुकदमा नंबर-103 दर्ज हुआ था जो प्रसाशन की तरफ से दर्ज किया गया था, अभी उस मामले में कोई सहमति नहीं बन पाई है इसलिए अभी पेंच फंसा हुआ है.

ये मामला सदर थाना के कर्मचारी के बयान पर दर्ज हुआ था. जिसमें 2 जून को कुछ किसान नेता विधायक देवेंद्र सिंह बबली के घर का घेराव करने के लिए गए थे जिसके बाद पुलिस ने 27 लोगों की गिरफ्तारी की थी.

ये भी पढ़ें-'बाप को बेटे के हाथों से पिटवा रही सरकार', प्रदर्शन करते हुए भावुक होकर बोला किसान

इस मामले में किसान नेता विकास व रवि आजाद को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया था. किसान उस मामले को वापस लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी प्रशासन की ओर से उस मुकदमे में कोई सहमति नहीं बन पाई है.

योगेंद्र यादव ने प्रशासन पर धोखा देने का आरोप लगाया

किसान नेता योगेंद्र यादव ने इस मामले पर कहा कि प्रशासन के द्वारा समझौता नहीं बल्कि किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है क्योंकि विधायक देवेंद्र सिंह बबली के माफी की वीडियो जारी करने के बाद एक मामला खत्म हुआ है.

वहीं दूसरा मामला जो सदर थाना में प्रशासन के द्वारा किसानों पर दर्ज किया गया है उसको रद्द करने को लेकर प्रशासन अभी तत्परता नहीं दिखा रहा है. जिसके बाद फैसला किया गया है कि वह टोहाना के सदर थाना पर धरना देंगे और इसे किसानों की छावनी बनाएंगे.

ये भी पढ़ें-सुनीता दुग्गल का घर छावनी में तब्दील, सैकड़ों किसान काले झंडे लेकर कर रहे नारेबाजी

Last Updated : Jun 5, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details