हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहलवानों के समर्थन में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन का धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार का पुतला फूंका - बृज भूषण का पुतला फूंका

फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन ने खिलाड़ियों के समर्थन में धरना प्रर्दशन किया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. (farmer organization Protest in Fatehabad)

farmer organization Protest in wrestlers support
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन का धरना प्रदर्शन

By

Published : May 30, 2023, 3:33 PM IST

फतेहाबाद:दिल्ली पुलिस द्वारा खिलाड़ियों के साथ किए गए बल प्रयोग का जिला फतेहाबाद के किसानों ने रोष जताया है. गुस्साए किसान संगठनों ने फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने डीसी को ज्ञापन भी सौंपा है. किसानों ने बताया कि डीसी ने आश्वासन दिया है कि इस ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा.

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल समेत बृज भूषण का पुतला फूंका. किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने जो सलूक खिलाड़ियों के साथ किया है, वो बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का जो भी फैसला होगा किसान उनके साथ रहेंगे.

किसानों का कहना है कि सरकार ने तानाशाही दिखाई है और खिलाड़ियों के साथ गलत बर्ताव किया है. उन्होंने कहा कि जो किसान खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए जा रहे थे, उन्हें भी नजरबंद किया गया. किसानों को रास्ते में हिरासत में लिया गया. वह इसका विरोध करते हैं और आज इसी के रोष में उन्होंने पीएम और सीएम का पुतला भी जलाया है. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वहीं, किसानों का कहना है कि जो भी खिलाड़ियों का फैसला होगा उनके साथ हर हाल में डटकर साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की शान है. हम कंधे से कंधा मिलाकर उनका समर्थन करते हैं. किसानों ने मांग की है कि खिलाड़ियों पर जो भी धाराएं लगी है उनको बर्खास्त किया जाए. बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest : पहलवानों का बड़ा ऐलान, गंगा में करेंगे मेडल प्रवाहित, इंडिया गेट पर आमरण अनशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details