फतेहाबाद: सोमवार को किसान सभा ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना था कि प्रशासन की तरफ से फतेहाबाद जिले के किसानों को नहर के पास लगे ट्यूबवेल को उखाड़ने का नोटिस जारी किया गया है.
प्रशासन ने किसानों का ट्यूबवैल उखाड़ने के दिए निर्देश, किसान सभा ने किया विरोध - किसान महासभा विवाद
किसान सभा ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. नहर के पास लगे ट्यूबवेलों को जिला प्रशासन की तरफ से उखाड़ने का नोटिस दिया गया है. इसी के विरोध में डीसी से मिलने के लिए किसान पहुंचे, विस्तार से पढ़ें.
प्रशासन का कहना है कि यह कि 75 मीटर के पास लगे सभी ट्यूबवैल उखाड़ दिए जाए. इसी के विरोध में आज किसान जिला उपायुक्त से मिलने के लिए पहुंचे. किसान सभा के प्रदेश संयोजक मनदीप नथवान ने बताया कि सरकार और प्रशासन आए दिन नए फरमान सुनाकर किसानों को परेशान कर रहा है. इससे पहले पराली जलाने को लेकर भी किसानों पर प्रशासन ने मामले दर्ज किए थे.
जब किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया तो जिला प्रशासन ने मामले वापस लेने और सरकार से बातचीत करवाने का भरोसा दिया. लेकिन प्रशासन अपनी बात से मुकर रहा है. किसानों ने कहा कि ट्यूबवेल उखाड़ने को लेकर प्रशासन द्वारा जो नोटिस जारी किए गए हैं उसमें तर्क दिया गया है कि यह ट्यूबवैल नहर का पानी खींचते हैं, जबकि यह तर्क बिल्कुल बेबुनियाद है. किसानों ने कहा कि अगर जिला प्रशासन अपना फरनान वापिस नहीं लेता तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.