हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसी भी नेता का व्यक्तिगत बयान किसान मोर्चा का फैसला नहीं- किसान नेता

सोमवार को जिला फतेहाबाद के टोहाना में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में भारी संख्या में किसानों का जमावड़ा देखने को मिला.

Farmer Mahapanchayat held in Tohana on Monday
जिला फतेहाबाद के टोहाना में किसान महापंचायत का आयोजन कि

By

Published : Mar 16, 2021, 7:16 AM IST

फतेहाबाद:टोहाना की जाखल में किसान संघर्ष समिति ने किसान महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें भारी संख्या में किसान पहुंचे. किसान नेता टिकैत के संसद जाने के बयान पर किसान नेता रुलदू राम ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा का फैसला ही आखरी फैसला होगा.

किसी भी नेता का व्यक्तिगत बयान किसान मोर्चा का फैसला नहीं-किसान नेता रुलदू राम

किसान नेता रुलदू राम मानसा ने कहा कि किसान आंदोलन आज हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के साथ पूरे देश भर में फैल चुका है. अब किसान पीछे हटने वाले नहीं है और जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में कड़े फैसले लिए जाएंगे. जब किसान नेता से टिकैत के संसद जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी नेता का व्यक्तिगत बयान किसान मोर्चा का फैसला नहीं होता.

ये भी पढ़ें-जींद: किसान आंदोलन के समर्थन में टेकराम ने कंडेला खाप के प्रधान पद से दिया इस्तीफा

किसान नेता ने कहा कि इसपर पहले किसान मोर्चा राय बनाती है इसके बाद ही इसे जारी किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर मैं व्यक्तिगत तौर पर कुछ बोल देता हूं तो इसे भी किसान मोर्चा का फैसला नहीं माना जाएगा. किसान युक्त किसान मोर्चा के फैसले पर ही कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details