फतेहाबाद:जिले के गांव अलीका के एक किसान वीरेंद्र कुमार ने 1 एकड़ गोभी की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया. किसान का कहना है कि गोभी की फसल का उचित दाम नहीं मिलने की वजह से उसने ये कदम उठाया है.
एक रुपये किलो बिक रही थी गोभी
किसान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपने गांव आलिका में 1 एकड़ में गोभी की फसल लगाई थी. इस फसल को लगाने से लेकर आज तक उसका काफी खर्चा भी हो चुका है. उसने काफी मेहनत भी की थी, लेकिन जब आज वह मंडी में गोभी की फसल लेकर गया तो उसे मात्र एक-दो रुपए किलो के हिसाब से ही रेट मिल रहे थे.
फतेहाबाद में किसान ने अपनी गोभी के फसल को खुद बर्बाद कर दिया, देखिए वीडियो 'माल ढुलाई का खर्चा भी पूरा नहीं हो रहा था'
किसान का कहना है कि इतने कम पैसों में गांव से मंडी तक फसल को लेकर आने में हुआ तेल का खर्चा भी पूरा नहीं हो रहा था. ऐसे में गुस्साए किसान ने अपनी मेहनत से उगाई की गोभी की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया.
किसान वीरेंद्र ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है. उसने मांग की कि केंद्र और हरियाणा सरकार को किसानों की फसल का उचित दाम देने के लिए पॉलिसी बनानी चाहिए.