फतेहाबाद: टोहाना के जाखल खंड के गांव चिल्लेवाल के किसान रामदास ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होनें इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बयान दर्ज किए.
जानकारी के अनुसार पहले भी इसी किसान ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसको समय पर डॉक्टरी इलाज देकर बचा लिया गया था. तब किसान और उसके परिवार के द्वारा आरोप एक प्रॉपर्टी डीलर पर लगाए गए थे.
टोहाना के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों ने उससे धोखाधड़ी से उसकी जमीन और पैसे हड़प लिए हैं, जिसके चलते ही परेशान होकर उसने इस तरह का कदम उठाया. अभी भी मृतक के परिजनों का कहना है किसान रामदास ने प्रॉपर्टी डीलरों की धोखाधड़ी के चलते आत्महत्या का कदम उठाया है.