हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: सद्भावना अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज के परिजनों ने किया रोड जाम - फतेहाबाद ऑक्सीजन कमी

फतेहाबाद के सद्भावना अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों के परिजनों ने रोड जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों के लिए प्रशासन ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर रहा है.

family-members-of-patients-did-road-jam-due-to-lack-of-oxygen-at-sadbhavna-hospital-in-fatehabad
फतेहाबाद के सद्भावना अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों के परिजनों ने किया रोड जाम

By

Published : Apr 29, 2021, 9:20 AM IST

फतेहाबाद: जिले में कोरोना मरीजों के परिजनों ने रोड जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. बता दें कि मरीजों के परिजनों का कहना है कि सद्भावना अस्पताल में 16 कोरोना मरीज भर्ती हैं. लेकिन प्रशासन ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर रहा है.

बता दें कि परिजनों द्वारा जाम लगाने के बाद अस्पताल को प्रशासन ने 26 ऑक्सीजन सिलेंडर देने का आश्वासन दिया है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा सद्भावना अस्पताल को ऑक्सीजन की सही सप्लाई नहीं की जा रही.

फतेहाबाद के सद्भावना अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों के परिजनों ने किया रोड जाम

ये भी पढ़ें:सोनीपत के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 4 की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों ने बताया कि अस्पताल के पास केवल शाम तक का ऑक्सीजन बचा हुआ है.जिसके चलते हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा उन्हें अल्टीमेटम दे दिया गया है कि वह अपने मरीजों को सरकारी अस्पताल में ले जाएं. लेकिन मरीजों के परिजनों का कहना है कि हम सद्भावना अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं. सद्भावना अस्पताल को सीजन की पूरी सप्लाई दी जाए.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में ऑक्सीजन की कमी को लेकर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details