फतेहाबाद: अब वकीलों ने जलनिकासी समस्या को सुलझाने के लिए प्रशासन को जगाने की कोशिश की हैं. रतिया इलाके में पानी की निकासी नहीं होने के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.
वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन प्रशासन को बोलने के बावजूद नहीं हुआ समाधान
वकीलों का कहना है कि यह समस्या पिछले चार साल से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन है कि इस समस्या की तरफ ध्यान ही नहीं देता. वकीलों ने बीते कुछ दिन पहले इस समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ.
कोर्ट रूम में जाने में होती है परेशानी
वकीलों ने कहा कि उन्हें कोर्ट रूम में आने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस जगह से वकील गुजरते हैं उसी रास्ते पर आज भी हल्की बारिश से जलभराव हो गया. जलभराव समस्या होने के कारण आज वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नारेबाजी की घटना के बाद जिला उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि समस्या का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा. अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं होता तो वकील इस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई करेंगे.