फतेहाबादः टोहाना में फसल बीमा योजना एक बार फिर से फ्लॉप होती नजर आ रही है. जहां किसानों ने अपनी फसलों का बीमा तो करवाया लेकिन बदले में उन्हें बीमा राशि भी पूरी नहीं मिली. परेशान किसानों ने अब प्रशासन के सामने उचित मुआवजे की गुहार लगाई है.
ये कैसी सरकारी योजना? 3 लाख का वादा 3 हजार मिला मुआवजा - बारिश से फसलें बर्बाद
टोहाना के किसानों ने सरकार की फसल बीमा योजना के खिलाफ कृषि विभाग के एसडीओ को शिकायत दी है. किसानों का आरोप है किउन्होंने अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए ढाई हजार रुपये जमा करवाए थे, लेकिन इस राशि के बदले में उन्हें महज 3 हजार रूपये का मुआवजा ही दिया गया.
कृषि विभाग के एसडीओ को शिकायत देते हुए दिनेश ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी 6 एकड़ में लगी नरमे की 50 फीसदी फसल और 25 फीसदी धान की फसल खराब हो गई थी. जिसके बाद उसने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब ढाई हजार रुपए जमा करवाए.
किसान के मुताबिक उसका तीन लाख रूपये की नरमे की फसल और 52 हजार रूपये की धान की फसल खराब हुई थी. जिसका मुआवजा उसे मिलना था लेकिन योजना के तहत किसान को 3 हजार रूपए थमा दिए गए. जाहिर है कि प्रदेश के किसानों पर पहले ही बारिश और ओलावृष्टि का कहर कम नहीं है, ऐसे में सरकारी योजना की मार भी किसानों को ही झेलनी पड़ रही है.