फतेहाबाद: टोहाना के जाखल मण्डी में नगर पालिका प्रशासन की ओर से मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान जब नप कर्मी सामान उठाने लगे तो दुकानदार बिफर गए तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
इसके उपरांत गुस्साएं दुकानदारों ने नप कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया. धरने की सूचना पाकर नप के उप प्रधान प्रतिनिधि मौके पर आए तथा दुकानदारों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया. दुकानदारों ने इस दौरान प्रशासन पर तानाशही करने की बात कहते हुए 20 हजार रूपये खुर्द-बुर्द होने का आरोप भी लगाया है.
प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान का हुआ विरोध, देखें वीडियो क्या बताया दुकानदारों ने
दुकानदारों ने बताया कि वे अपनी दुकान पर काम कर रहे थे कि नप कर्मियों ने एकदम से आकर उनका सामान उठाना शुरू कर दिया. उसने बताया कि इस दौरान उसके बिस्कुट भी तोड़ दिए गए तथा उसके गल्ले में रखे बीस हजार रूपये की खुर्द-बुर्द हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोग यहां आकर गुंडागर्दी करते हैं जिसके चलते वे रोजागार चलाने में परेशानी महसूस कर रहे हैं.
क्या कहते हैं नगर पालिका अधिकारी
इस बारे में नप कर्मचारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीएम विंडो और ट्वीटर पर शिकायत होने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान को शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में दुकानदार बैठे हुए हैं तथा उन्होंने बिना किसी से भेदभाव किए ये कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व एमई ने दुकानदारों को तीन फुट तक तक जगह दी थी.
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी का पार्लियामेंट्री सिस्टम और डेमोक्रेसी में विश्वास नहीं है क्या- विज