फतेहाबाद: हरियाणा में क्लर्कों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. पिछले एक महीने से पूरे प्रदेश में क्लर्क अपना पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में फतेहाबाद लघु सचिवालय पर भी कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. गुरुवार को कर्मचारियों ने ढोल और थाली बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-क्लर्कों की हड़ताल पर सरकार सख्त, नो वर्क नो पे का ऑर्डर जारी, 23 दिनों से नहीं कर रहे हैं काम
फतेहाबाद में पे स्केल बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों द्वारा गुरुवार को थाली और ढोल बजाकर शहर भर में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे. कर्मचारियों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों की मांग है कि उनका पे स्केल बढ़ाया जाए. इसको लेकर सरकार से दो-तीन बार उनकी बातचीत भी हो चुकी है लेकिन बातचीत सिरे नहीं चढ़ी.
कर्मचारियों ने पूरे शहर में मार्च निकाला. कर्मचारी करीब 1 महीने से हड़ताल पर हैं और फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आज कर्मचारियों के द्वारा ढोल और थाली बजाकर सरकार को नींद से जगाने का काम किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए कर्मचारी नेता ने कहा कि आज उन्हें धरने पर बैठे 1 महीने का समय हो चुका है, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही. कर्मचारियों की मांग है कि उनका पे स्केल बढ़ाया जाए.
कर्मचारी 35400 का पे ग्रेड मांग रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी हड़ताल के चलते लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती, उनका धरना प्रदर्शन और हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारी 35400 रुपये बेसिक पे ग्रेड करने की मांग कर रहे हैं. सरकार क्लर्कों से फिलहाल कोई भी बात करने के मूड में नहीं है. सरकार ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए पहले ही 'नो वर्क नो पे' का ऑर्डर जारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में सरकार के साथ क्लर्क एसोसिएशन की तीसरी बैठक भी बेनतीजा, जारी रहेगी हड़ताल