फतेहाबाद: फतेहाबाद में ब्रिटेन से आए 27 यात्रियों में से 11 यात्रियों के लापता होने का मामला सामने आया है. भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद गायब हुए इन यात्रियों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
दरअसल, नए स्ट्रेन के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ब्रिटेन से आए यात्रियों के सैंपल ले रहा है. जिले में ब्रिटेन से 27 यात्री आए थे, जिनमें से 16 के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए और नेगेटिव मिले. उन्हें क्वारंटीन भी किया गया है, लेकिन इनमें से बाकी के 11 यात्री ऐसे हैं जिनका मोबाइल नंबर या तो गलत है और या फिर बंद है.
फतेहाबाद में ब्रिटेन से लौटे 11 यात्री लापता, स्वास्थ्य विभाग ने ली पुलिस की मदद ये भी पढ़िए:जानें हरियाणा में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कितनी तैयारियां की हैं
स्वास्थ्य विभाग ने ली पुलिस की मदद
ब्रिटेन से लौटे इन 11 यात्रियों के लापता होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में पुलिस की मदद मांगी है और फतेहाबाद के डीसी और एसपी को पत्र भी लिखा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के जिला महामारी अधिकारी डॉ. विष्णु मित्तल ने बताया कि 11 यात्री लापता हुए हैं, जो कि ब्रिटेन से आए थे उनकी तलाश की जा रही है. अधिकतर के नंबर बंद है या गलत बताए जा रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने पुलिस की मदद भी मांगी है.