हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बिजली कर्मचारियों ने 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल कर किसानों को दिया समर्थन - फतेहाबाद किसान आंदोलन

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है और किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. कर्मचारियों ने कहा कि किसान इस लड़ाई में अकेले नहीं है और हम इनके साथ हैं.

fatehabad electricity workers strike
बिजली कर्मचारियों ने 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल कर किसानों को दिया समर्थन

By

Published : Feb 3, 2021, 4:18 PM IST

फतेहाबाद: किसान आंदोलन को संमर्थन देने के लिए अब तमाम वर्ग आगे आने लगे हैं जहां बुधवार को किसान आंदोलन के पक्ष में बिजली कर्मचारियों ने 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल की. नारेबाजी करते हुए बिजली कर्मचारी लघु सचिवालय के बाहर किसानों के धरने पर पहुंचे और समर्थन देने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें:किसान यूनियन के झंडे लगे ट्रैक्टर में विदा हुई दुल्हन, किसान आंदोलन का किया समर्थन

बिजली कर्मचारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि कृषि कानून के खिलाफ लड़ाई में कर्मचारी संगठन उनके साथ हैं और वो अकेले नहीं हैं. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारी 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल पर हैं और किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.

बिजली कर्मचारियों ने 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल कर किसानों को दिया समर्थन

ये भी पढ़ें:जींद किसान महापंचायत में गिरा मंच, राकेश टिकैत भी थे स्टेज पर मौजूद

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है और किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि आज किसानों को आंदोलन करते हुए दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन सरकार अपनी जिद्द की वजह से इनकी मांगे नहीं मान रही है. बिजली कर्मचारियों ने कहा कि किसान इ स लड़ाई में अकेले नहीं है और हम इनके साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details