हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: बिजली कर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन - tohana electricity workers protest

टोहाना में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रोष मार्च निकाला. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि उनकी टीम पर हमला करने वाले आरोपी की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी हो.

electricity workers protest in tohana
electricity workers protest in tohana

By

Published : Mar 8, 2021, 5:25 PM IST

फतेहाबाद:टोहाना में बिजली विभाग के कर्मचारी 20 फरवरी से ये मांग लगातार कर रहे हैं कि बिजली चोरी रोकने गई टीम पर हमला करने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाए. इसी को लेकर आज उन्होंने शहर में रोष मार्च निकाला और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

बिजली कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन शहर के मुख्य बाजार से होता हुआ लघु सचिवालय पर समाप्त हुआ. जहां उन्होंने एसडीएम टोहाना के नाम अपना एक मांग पत्र भी दिया. इसके बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारी नेता ईश्वर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी गांव फतेहपुरी में 20 फरवरी 2021को बिजली चोरी पकड़ने गए थे.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक लगाई तबादलों पर रोक, आदेश जारी

इसी दौरान उनके साथ वहां पर मारपीट की गई. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की है. जिसको लेकर बिजली विभाग में कार्यरत 4 यूनियनों में रोष है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आने वाले समय में वो अपने प्रदर्शन को जिला और प्रदेश स्तर तक लेकर जाएंगे.

ये भी पढे़ं-सरकार का बड़ा फैसला: राशन की होगी होम डिलीवरी, 33 फीसदी डिपो मिलेंगे महिलाओं को

ABOUT THE AUTHOR

...view details