फतेहाबाद: जिले के कमाना गांव से बिजली कर्मचारी के मारपीट का मामला सामने आया है. देर रात बिजली निगम के एएलएम ने अपने ही कर्मचारी के साथ मारपीट करने लगा और उसके बाद बीयर की बोतल उसके सिर पर मार दी, जिसके बाद कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया.
गंभीर अवस्था में बिजली निगम के एसए सुभाष को रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित सुभाष ने बताया कि बिजली निगम के एएलएम हनुमान नाम के कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की है.
बिजली कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी के साथ की मारपीट, देखें वीडियो सुभाष ने बताया कि वो कमाना गांव की बिजली निगम में ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान हनुमान नाम का कर्मचारी बिजली घर में आया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसने सामान को फेंकना शुरू कर दिया. जब सुभाष ने उसका विरोध किया तो हनुमान ने उसके सिर पर बियर की बोतल दे मारी और उससे मारपीट करने लगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना की कथित गलत रिपोर्ट देने वाली SRL लैब संचालकों ने खटखटाया HC का दरवाजा
उसने अपनी जान को बचाने के लिए शोर मचाया, जिसके बाद वे लोग वहां से चले गए. सुभाष ने बताया कि हनुमान नशे की हालत में था. इसके बाद उसे घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल रतिया में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित ने बताया कि उसने इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी है, लेकिन अभी तक पुलिस यहां नहीं पहुंची है.