हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चोरी की बिजली से चल रही थी मुख्यमंत्री की जनसभा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

फतेहाबाद में सीएम की जनसभा में बिजली चोरी का मामला सामने आया है. जनसभा में बिजली चोरी करके पंखे, लाइट और अन्य उपकरण चलाए गए.

सीएम की जनसभा में बिजली चोरी

By

Published : Sep 6, 2019, 7:45 AM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद में गुरुवार (5 सितंबर) की रात को पपीहा पार्क के सामने आयोजित सीएम की जनसभा में बिजली चोरी करके पंखे, लाइट और एलईडी आदि उपकरण चलाने का मामला सामने आया है. बिजली चोरी का मामला संज्ञान में आने के बाद बिजली निगम के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी ने चुप्पी साध ली है.

पपीहा पार्क के सामने सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी समय बिजली चोरी से उपकरण चलाए जा रहे थे. जैसे ही सीएम मनोहर लाल खट्टर का संबोधन समाप्त हुआ और जनसभा समाप्त हुई. उसी समय बिजली उपकरण लगाने वाले मौके पर मौजूद प्राइवेट कर्मचारी तार को बिजली ट्रांसफार्मर पोल से हटाते हुए मीडिया के कैमरे में कैद हुए तो हड़बड़ाहट में इन प्राइवेट कर्मचारियों ने बिजली निगम की पोल खोल कर रख दी.

सीएम की जनसभा में बिजली चोरी, देखें वीडियो

बिजली की कुंडी हटाने की कोशिश करते हुए मीडिया के कैमरे में कैद हुए प्राइवेट कर्मचारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिजली खंभे से बिजली चोरी सप्लाई की ये तार उन्होंने नहीं बल्कि बिजली निगम के कर्मचारियों ने लगाई है.

ये भी पढ़ें-इको फ्रेंडली होगी पीएम मोदी की रोहतक रैली, 4000 मटकों से बुझेगी लोगों की प्यास

बिजली विभाग ने साधी चुप्पी

प्राइवेट कर्मचारियों के इन आरोपों के बाद बिजली निगम के जेई से लेकर एसडीओ तक से संपर्क किया गया, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया और एसडीओ भी फोन पर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details