फतेहाबाद: जिले के हुकमावाली गांव में बिजली आपूर्ति न होने से परेशान ग्रामीणों ने बिजली घर में ताला डाल (Electricity problem in Fatehabad) दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से बिजली न आने से उन्हें बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीनें निगम को इसलिए दी थी कि गांव में समय से बिजली आ सकेगी, लेकिन निगम ने गांव में बिजली घर तो बना लिया लेकिन गांववालों को अभी भी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी बिजली की समस्या दूर नहीं की गई. तो वह धरने पर बैठे रहेंगे और तब तक ताला नहीं खोलेंगे जब तक उनकी समस्या का निदान नहीं हो जाता. फतेहाबाद के गांव हुकमावाली (Fatehabad Hukmavali village) में पिछले एक सप्ताह से बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा आखिर फूट ही पड़ा. बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव के बिजली घर के बाहर पहुंचे और विरोध करते हुए ताला लगाकर निगम कार्यालय के बाहर धरना देना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निगम पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली घर के निर्माण के समय ग्राम पंचायत ने शर्त के साथ निगम को 14 एकड़ जगह दी थी. शर्त थी कि गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी. लेकिन कभी भी उन्हें 24 घंटे बिजली नहीं मिली. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली न आने से हालत बद से बदतर हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 दिनों से उनके गांव में बिजली नहीं आ रही है.
गर्मी के मौसम में हालत बदतर होते जा रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वह बिजली घर का ताला नहीं खोलने देंगे और जरूरत पड़ी तो कठोर कदम भी (people protest in Fatehabad) उठा उठाएंगे. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे निगम के जेई ने ग्रामीणों को उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. निगम के जेई ने कहा कि तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण यह समस्या बनी है, इसका समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा.