हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: बिजली यूनियन प्रदर्शन कर फतेहपुरी गांव मामले में पुलिस से की कार्रवाई की मांग - टोहाना बिजली कर्मचारी प्रदर्शन

टोहाना में बिजली विभाग की चार यूनियनों ने एक साथ आकर प्रदर्शन किया. ये कर्मचारी फतेहपुरी गांव में बिजली कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

electricity department union protest in Tohana
टोहाना में बिजली विभाग यूनियन ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 3, 2021, 1:28 PM IST

फतेहाबाद:जिले के फतेहपुरी गांव में बिजली चोरी को रोकने गई टीम के साथ मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों में रोष है. उन्होंने इकट्ठे होकर इस मामले में तब तक प्रदर्शन करने की बात कही है, जब तक कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती.

दरअसल फतेहाबाद के टोहाना में बुधवार को बिजली विभाग की चार यूनियनों ने इकठ्ठा होकर पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि बिजली विभाग के एसडीओ व एक अन्य कर्मचारी को पिछले दिनों फतेहपुरी गांव में उस समय पीटा गया. जब कर्मचारी वहां पर बिजली चोरी पकड़ने गए थे. ऐसे में अगर अधिकारियों के साथ मारपीट होगी. तो सरकारी कर्मचारी अपना काम कैसे कर पाएंगे.

'आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर तेज किया जाएगा आंदोलन'

उनका कहना है कि इस घटना को काफी समय हो चुका है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. जिसको लेकर बिजली विभाग की चार यूनियनों में रोष व्याप्त है. इसी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की. तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे.

ये भी पढ़ें:करनाल: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ सड़क पर किया प्रदर्शन

पुलिस बिजली विभाग कर्मचारियों को प्रदान करे सुरक्षा: कर्मचारी नेता

बिजली विभाग यूनियन के कर्मचारी नेता ईश्वर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के साथ अगर इस तरह से गांव में मारपीट की गई. तो वो लाइन लॉस पर कैसे कार्य कर पाएंगे. उनका काम बिजली चोरी रोकना है. ऐसे में पुलिस को चाहिए कि उन्हें सुरक्षा प्रदान करें. उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:CDLU के अनुबंधित प्राध्यापकों का प्रदर्शन, KU के कुलपति पर लगाए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details