फतेहाबाद:जिले के फतेहपुरी गांव में बिजली चोरी को रोकने गई टीम के साथ मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों में रोष है. उन्होंने इकट्ठे होकर इस मामले में तब तक प्रदर्शन करने की बात कही है, जब तक कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती.
दरअसल फतेहाबाद के टोहाना में बुधवार को बिजली विभाग की चार यूनियनों ने इकठ्ठा होकर पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि बिजली विभाग के एसडीओ व एक अन्य कर्मचारी को पिछले दिनों फतेहपुरी गांव में उस समय पीटा गया. जब कर्मचारी वहां पर बिजली चोरी पकड़ने गए थे. ऐसे में अगर अधिकारियों के साथ मारपीट होगी. तो सरकारी कर्मचारी अपना काम कैसे कर पाएंगे.
'आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर तेज किया जाएगा आंदोलन'
उनका कहना है कि इस घटना को काफी समय हो चुका है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. जिसको लेकर बिजली विभाग की चार यूनियनों में रोष व्याप्त है. इसी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की. तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे.