हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस योजना के तहत जगमग होंगे फतेहाबाद के गांव, अब 24 घंटे मिलेगी बिजली - जगमग योजना फतेहाबाद

बिजली विभाग ने ग्रामीणों के लिए नई योजना शुरू की है. अब ग्रामीणों को दीनदयाल योजना के तहत लाभ दिया जाएगा.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 1, 2019, 10:25 AM IST

फतेहाबाद: बिजली विभाग द्वारा गांवों में दीनदयाल योजना के तहत 24 घंटे बिजली देने की योजना शुरू की गई है. जो गांव जगमग योजना में नहीं थे, उन गांवों में भी कार्य तेजी से शुरू किया गया है. नगर निगम के एसडीओ मनदीप कुंडू ने बताया कि विभाग की ओर से जगमग योजना के तहत क्षेत्र के 43 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है.

विभाग के प्रयासों से बिजली चोरी में आई कमी
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन गांवों में केबल को बदला गया ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके. विभाग के इन प्रयासों के चलते बिजली चोरी में काफी कमी आई है और ग्रामीणों में भी जागरूकता आई है. एसडीओ ने बताया कि विभाग द्वारा इन गांवों में बिजली के मीटर जो मकानों में लगे हुए थे, विभाग के कर्मियों ने मीटरों को खंभों पर लगाया गया है.

जानें किस योजना के तहत रौशन होंगे गांव

जगमग योजना के तहत काम पूरा
एसडीओ मनदीप कूंडू ने बताया कि सरकार की जगमग योजना के तहत कार्य पूरा किया जा चुका है तथा दीन दयाल योजना के तहत गांवों में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस योजना के तहत चंदड़ कलां, चंदड़ खुर्द, इंदाछोई, फतेहपुरी, अमानी, गोबिंद पुरा, मादुआना, मामुपुर, उदयपुर, कासमुपर व रैहनवाली में कार्य किया जाना है. जिसमें से अधिकतर गांवों में कार्य पूरा किया जा चुका है.

विभाग द्वारा कराया जा रहा 5 गांवों का काम
एसडीओं ने बताया कि 5 गांवों में कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी, गांवों में मीटरों को खंभों पर लगाया जाएगा तथा गांव वासियों को बिजली विभाग से संबंधित सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: रघुवीर कादियान होंगे हरियाणा विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details